प्रवासी मजदूरों का नहीं रुक रहा पलायन, पैदल ही घर की ओर चल पड़े

By  Arvind Kumar May 18th 2020 11:52 AM

सोनीपत। हरियाणा से लगातार मजदूरों के पलायन की खबरें आ रही हैं। वहीं सोनीपत से भी प्रवासी मजदूरों के पलायन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जो कि आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। यहां से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला एक परिवार अपने अन्य साथियों के साथ अपने गृह जिले उत्तर प्रदेश जा रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने और हरियाणा पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

इसके बाद परिवार सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में घुस गया और गांव के रास्ते से ही उत्तर प्रदेश जाने की राह में यमुना नदी ने उनका रास्ता रोक लिया। इन प्रवासी मजदूरों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हमें 10 दिन पैदल चलते हो चुके हैं और हमारे पैरों में छाले पड़ चुके हैं लेकिन हमें घर जाना है।

प्रवासी मजदूरो के पलायन को लेकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार लगातार सजग है लेकिन यह तस्वीरें कुछ अलग ही राजनीति बयां कर रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि सरकार की आंखों पर पट्टी बंधी है और मजदूरों की मजबूरी सरकार को नहीं दिख रही है।

Migrant workers migration continuous from Haryanaमजदूरों ने बताया कि वह लगातार 10 दिन से पैदल चल रहे हैं और उन्हें अब तो पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है। पैरों में छाले पड़ चुके हैं और पुलिस उन्हें इधर से उधर खदेड़ रही है लेकिन चाहे जो भी हो जाए उन्हें घर जाना है। यहां पर उनके पास ना तो पैसे बचे हैं और ना ही आशियाना, हम अपने घर जाकर नमक रोटी से गुजारा कर लेंगे लेकिन अब यहां नहीं रहेंगे।

---PTC NEWS---

Related Post