कोरोना के कहर के बीच मोदी सरकार की राहत, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा सस्ता अनाज

By  Arvind Kumar March 25th 2020 05:27 PM -- Updated: March 25th 2020 05:37 PM

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ती दर पर अनाज देने का फैसला किया गया है। बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 7 किलो प्रति व्यक्ति राशन 3 महीने के लिए एडवांसस दिया जाएगा। वहीं 27 रुपये प्रति किलो वाला गेहूं मात्र 2 रुपये प्रति किलोग्राम में दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस पर 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। यह तीन महीने के लिए राज्यों को एडवांस में दिया जाएगा। वहीं मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की मांग की। साथ ही मंत्री ने कहा कि सभी नागरिक केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करे ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।

--PTC NEWS---

Related Post