पानी के पांच नए टैंकरों के टायर पुराने, अधिकारी बोले- हमें नहीं पता

By  Arvind Kumar September 17th 2019 10:53 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद नगर परिषद में पानी सप्लाई के लिए राज्यसभा सांसद डीपी वत्स के कोटे से कथित तौर पर खरीदे गए पांच नए टैंकरों की खरीद में गड़बड़झाला सामने आया है! इस गड़बड़झाले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मीडिया को दी गई जिसमें पाया गया कि पांचों टैंकरों के टायर पुराने थे। नए टैंकरों के टायर बदले गए या कोई और साजिश भ्रष्टाचार के लिए रची गई, इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों ने साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

Water Tanker 3 पानी के पांच नए टैंकरों के टायर पुराने, अधिकारी बोले- हमें नहीं पता

नगर परिषद के एम.ई. ने ये टैंकर नगर परिषद के होने से ही साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पांच नए टैंकरों के नगर परिषद को प्राप्त होने की कोई रिसीविंग उनकी ओर से नहीं दी गई है और ना ही विभाग को जानकारी है कि यह नए टैंकर कहां से आए हैं और किसने भेजे हैं।

Water Tanker 1 पानी के पांच नए टैंकरों के टायर पुराने, अधिकारी बोले- हमें नहीं पता

उधर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार का कहना है कि पानी के ये नए टैंकर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स के सांसद निधि से नगर परिषद को मिले हैं, लेकिन इन टैंकरों के सभी टायर पुराने हैं और जानबूझकर या तो टायर बदले गए हैं या किसी तरह का भ्रष्टाचार इन टैंकरों की खरीद में हुआ है। राजेश कुमार ने सवाल उठाया कि पानी सप्लाई के लिए सरकारी पैसे से खरीदी गए पानी के इन टैंकरों पर भाजपा का चिन्ह अंकित किया गया है जो कि एक तरह से सरकारी पैसे और सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग है। उन्होंने सरकार से टैंकर खरीद में हुए गड़बड़झाले की जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : जैश के धमकी भरे पत्र के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर ‘हाई अलर्ट’

---PTC NEWS---

Related Post