समझौता ब्लास्ट मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी महिला की याचिका खारिज

By  Arvind Kumar March 20th 2019 04:42 PM -- Updated: March 20th 2019 04:44 PM

पंचकूला। पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में विशेष NIA कोर्ट का ने बड़ा फैसला दिया है। पाकिस्तानी महिला गवाह द्वारा गवाही देने की अपील पर एनआईए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पाकिस्तान की महिला की याचिका को ख़ारिज कर दिया है।

Samjhuta Blast इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले को लेकर जल्द अंतिम फैसल कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।

आपको बता दें कि राहिला वकील ने अपने एडवोकेट मोमिन मलिक के जरिए अर्जी दाखिल कर इस केस में गवाही देने की अनुमति मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया है। लिहाज़ा अब पाकिस्तानी गवाहों को गवाही देने का मौका नहीं मिलेगा। इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले को लेकर जल्द अंतिम फैसला कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : समझौता ब्लास्ट मामले में पाकिस्तानी अर्जी से आया नया मोड़ (Video)

Related Post