नीरव मोदी की संपत्तियों की कल होगी नीलामी, जानिए क्या कुछ नीलाम होगा?

By  Arvind Kumar February 26th 2020 05:59 PM -- Updated: February 26th 2020 06:00 PM

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक को कथित तौर पर 14,000 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्ति की कल नीलामी की जाएगी। ED की ओर से Saffronart लाइव ऑक्शन के जरिए नीरव मोदी की इन संपत्तियों की नीलामी होगी। नीलामी में नीरव मोदी की लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां, दुर्लभ पेंटिंग सहित काफी कुछ शामिल है।

Nirav Modi Assets Auction | Nirav Modi’s Assets Auctioned Tomorrow नीरव मोदी की संपत्तियों की कल होगी नीलामी, जानिए क्या कुछ नीलाम होगा?

इस नीलामी में अमृता शेरगिल की 1935 की मशहूर पेंटिंग 12-18 करोड़ रुपए में नीलाम होने की उम्मीद है। दुर्लभ घड़ी की नीलामी 70 लाख रुपये में होने की संभावना है। वहीं Rolls Royce Ghost पर भारी बोली लग सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: अब सेना संभालेगी मोर्चा, केजरीवाल ने गृह मंत्री से की यह मांग

गौर हो कि पंजाब नेशनल बैंक को कथित तौर पर 14,000 करोड़ रुपए का चूना लगाने के बाद नीरव मोदी फरार चल रहा है। आखिरी बार उसे ब्रिटेन में देखा गया था। ईडी लगातार उसे भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश में है।

---PTC NEWS---

Related Post