फतेहाबाद की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

By  Arvind Kumar April 4th 2020 02:24 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा और लोग लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। फतेहाबाद की सब्जी मंडी में सुबह होते ही भीड़ लग जाती है। प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी में गोल मार्किंग भी करवा दी गई है उसके बावजूद भी लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होते हैं। जिससे कोरोना का खतरा बना रहता है।

No implementation of Social Distancing in Fatehabad Sabzi Mandiजिन पुलिस कर्मचारियों की डयूटी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए लगाई गई उनमें से कुछ कर्मचारी दुकान में बैठे तो कुछ पुलिस कर्मचारी मंडी शैड के नीचे दिखाई दिए। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने कहा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग गोल मार्किंग करवा गई है। ग्राहको और व्यापारियों को समझाया जा रहा है कि किस प्रकार दूरी में रहकर ही सब्जी की खरीदारी करनी है।

---PTC NEWS---

Related Post