देश में कोरोना संक्रमितों का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा, अब तक 2,76,583 मामले दर्ज

By  Arvind Kumar June 10th 2020 11:07 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 9,985 मामले सामने आए हैं और 279 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2,76,583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले, 1,35,206 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 7,745 मौतें शामिल हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 है, जिसमें 18,543 सक्रिय मामले, 11,861 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 905 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2259 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है।

Number of corona cases in country increasing steadilyकोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, यहां संक्रमितों की संख्या 34914 पर पहुंच गई है। यहां कोरोना से 307 लोगों की मृत्यु हुई है।

---PTC NEWS---

Related Post