मीराबाई चानू की एएसपी के तौर पर होगी तैनाती, सरकार ने अलॉट किया कमरा

By  Arvind Kumar July 27th 2021 03:03 PM -- Updated: July 27th 2021 03:06 PM

नई दिल्ली। ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू पर तोहफों की बरसात शुरू हो गई है। एक ओर जहां डोमिनोज ने सैखोम मीराबाई चानू को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। वहीं मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को एएसपी बना दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी।

यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मिशन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का ऐलान

यह भी पढ़ें- हरियाणा के मीडिया कर्मियों को सरकार की बड़ी सौगात

पिछले दिनों मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसकी घोषणा की। उनकी घोषणा के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चानू को कमरा अलॉट कर दिया है वहीं कमरे के बाहर नेम प्लेट भी लग गई है।

मीराबाई चानू जापान से वापस लौट आई हैं। दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस बीच खबर है कि चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इवेंट की गोल्ड मेडल विजेता चीन की हो जजिहू का डोप टेस्ट किया जाएगा। ऐसे में अगर जजिहू इस डोप टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो चानू का सिल्वर मेडल, गोल्ड में बदल सकता है।

Related Post