कश्मीरियों को भारतीय सेना से लड़ने के लिए पाक में दिया गया प्रशिक्षण: मुशर्रफ

By  Arvind Kumar November 14th 2019 10:57 AM

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने स्वीकार किया है कि भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था। मुशर्रफ ने कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी पाकिस्तान के हीरो थे। दरअसल मुशर्रफ के इंटरव्यू का वीडियो बुधवार को पाकिस्तानी राजनेता फरहतुल्ला बाबर ने ट्विटर पर शेयर किया। मुशर्रफ ने यह इंटरव्यू कब दिया था, इसकी जानकारी नहीं है।

वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ स्वीकार कर रहे हैं कि हमने पाकिस्तान के हक में कट्टरपंथियों को बढ़ावा दिया। हम पूरी दुनिया से मुजाहिदीन लेकर आए। हमने तालिबान को ट्रेनिंग दी। उन्हें हथियार दिए। तालिबान, हक्कानी, जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन हमारे हीरो थे। अब माहौल बदल गया। ये हीरो अब विलेन बन गए।

यह भी पढ़ेंआतंकी गतिविधियों के लिए हवाला के जरिए फंड जुटाने वाला आतंकी गिरफ्तार

---PTC NEWS---

Related Post