2 दशक तक खेला क्रिकेट, संघर्ष उससे भी लंबा...बॉल गर्ल से शुरू हुआ झूलन का करियर

By  Atul Verma September 25th 2022 07:23 PM -- Updated: September 25th 2022 07:27 PM

यूं तो क्रिकेट हर गली-कूचे में खेला जाता है, बल्ले और गेंद का ये खेल देखने में जितना आसान है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट को बुलंदियों पर ले जाने का साहस दिखाना उतना ही मुश्किल भी है. लेकिन झूलन गोस्वामी ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के छोटे से गांव चकदा से निकलकर 2 दशक तक शानदार क्रिकेट खेलकर ये साबित करके दिखाया है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी मैच खेलकर अपने क्रिकेट के सफर पर विराम लगा दिया. इस दौरान इंग्लैंड टीम की खिलाड़ियों ने झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

भावुक होना भी लाजिमी था. इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं. बता दें कि हरमनप्रीत ने झूलन की कप्तानी में ही डेब्यू किया था।

झूलन पर बायोपिक बनकर तैयार, ये सितारा निभाएगा भूमिका

Jhulan Goswami 8

‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से झूलन गोस्वामी पर जल्द ही बायोपिक रिलीज होने जा रही है, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस बायोपिक का टीजर रिलीज हो चुका है, बायोपिक में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं अनुष्का ने टीजर शेयर करते हुए फिल्म को बहुत खास बताया है।

Related Post