केदारनाथ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, चंबा की खास पोशाक में पहुंचे थे प्रधानमंत्री

By  Vinod Kumar October 21st 2022 11:14 AM -- Updated: October 21st 2022 11:15 AM

Modi Kedarnath temple: पीएम मोदी आज बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) पहुंचे। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगभग 20 मिनट तक पूजा अर्चना की और बाबा का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने देश की सुख-स्मृद्धि की कामना की। पूजा के बाद पीएम बाहर निकले और परिसर का मुआयना किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आठ साल में छठी बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने खास हिमाचली पोशाक पहनी थी। उन्होंने हिमाचली टोपी और हिमाचल के चंबा की पोशाक चोला डोरा पहना था। चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से पीएम मोदी के लिए तैयार की थी। पोशाक के पीछे स्वास्तिक का चिन्ह भी बना था। गर्भ गृह में पूजा अर्चना के बाद आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन भी किए। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। PM Modi, Kedarnath temple, pm modi news, pm modi dress, PM Modi Kedarnath visit इसके साथ ही पीएम ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। इस रोपवे पर 1267 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए आसानी होगी। इस रोपवे की लंबाई 9.7 किलोमीटर है। गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को छह से सात घंटे लगते हैं, लेकिन इस रोपवे के बनने से यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी। PM Modi, Kedarnath temple, pm modi news, pm modi dress, PM Modi Kedarnath visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ में मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। अब से कुछ देर में वो पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।      

Related Post