च्रकवात बुलबुल को लेकर पीएम मोदी ने ममता से की बात

By  Arvind Kumar November 10th 2019 12:39 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पूर्वी भारत के कई हिस्‍सों में च्रकवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने च्रकवात बुलबुल के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की और केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Bulbul च्रकवात बुलबुल को लेकर पीएम मोदी ने ममता से की बात

बंगाल की खाड़ी में उठा यह चक्रवाती तूफान बुलबुल शनिवार रात पश्चिम बंगाल के सागर आइलैंड्स, ओडिशा के भद्रक और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा में तट से टकराया। हालांकि टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया। तूफान के असर के चलते राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। तूफान को देखते हुए राज्य में एनडीआरएफ की 35 टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें : किरण चौधरी ने बताया भाजपा-जजपा गठजोड़ को मौकापरस्त गठबंधन

---PTC NEWS---

Related Post