कोरोना वैक्सीन निर्माताओं से 4 बजे मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

By  Poonam Mehta October 23rd 2021 01:11 PM

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने इतिहास रच दिया है। देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा हाल ही में 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 7 भारतीय वैक्सीन निर्माताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कंपनियों के सीईओ मौजूद रहेंगे.

यह मीटिंग शाम 4 बजे 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास में होगी। इस मीटिंग में वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक, जायडस कैडिला, जेनेवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और सीरम इंस्टीट्यूट समेत अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.

भारत में हाल ही में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगी है. भारत चीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश है. सबसे बड़ी बात ये है कि सिर्फ 278 दिन में भारत ने यह आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू किया गया था. जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाई गई.

-PTC NEWS

Related Post