यूपी पुलिस का खौफ, मेडिकल चेकअप के लिए जाने को तैयार नहीं था अपराधी, एनकाउंटर के डर से करता रहा हंगामा

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों के मन यूपी पुलिस का खौफ घर कर गया है। पुलिस के एनकाउंटर का दर रक अपराधी को इस कदर सताने लगा कि वह मेडिकल चेकअप के लिए भी जाने को तैयार नहीं था और घंटो आनाकानी करते हुए हंगामा मचाता रहा।

By  Jainendra Jigyasu March 13th 2023 11:28 PM
यूपी पुलिस का खौफ, मेडिकल चेकअप के लिए जाने को तैयार नहीं था अपराधी, एनकाउंटर के डर से करता रहा हंगामा

उत्तर प्रदेश में  योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों के मन यूपी पुलिस का खौफ घर कर गया है। पुलिस के एनकाउंटर का दर रक अपराधी को इस कदर सताने लगा कि वह मेडिकल चेकअप के लिए भी जाने को तैयार नहीं था और घंटो आनाकानी करते हुए हंगामा मचाता रहा। 

हरदोई जिले के जेल में एक कैदी रिजवान अपनी पत्नी पर तेज़ाब डालने के अपराध में 11 महीने से जेल में है। इस कैदी को डायलिसिस के लिए  मेडिकल कॉलेज ले जाया जाता है।  मेडिकल कॉलेज  ने कैदी को लखनऊ रेफर कर दिया था, लेकिन कैदी लखनऊ जाने को तैयार नहीं हो रहा था। वह कहने लगा पुलिस उसे रास्ते में एनकाउंटर कर देगी और जाने आनाकानी करते हुए हंगामा करता रहा। 

Related Post