Sun, May 18, 2025
Whatsapp

बरेली में फाल्ट लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका, बाल-बाल बचे वनमंत्री

सोमवार को यूपी के बरेली में दोपहर करीब 12 बजे बिजली फाल्ट खोजने वाली लोकेटर मशीन को हरी झंडी दिखाने के लिए वनमंत्री डॉ अरुण कुमार पहुंचे थे। वनमंत्री मशीन को रवाना करने के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स संग डेमो देख रहे थे तो उसी दौरान मशीन में एक जोरदार धमाका हो गया था।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 21st 2023 10:35 AM
बरेली में फाल्ट लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका, बाल-बाल बचे वनमंत्री

बरेली में फाल्ट लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका, बाल-बाल बचे वनमंत्री

सोमवार को यूपी के बरेली में दोपहर करीब 12 बजे बिजली फाल्ट खोजने वाली लोकेटर मशीन को हरी झंडी दिखाने के लिए वनमंत्री डॉ अरुण कुमार पहुंचे थे। वनमंत्री मशीन को रवाना करने के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स संग डेमो देख रहे थे तो उसी दौरान मशीन में एक जोरदार धमाका हो गया था।

इस मौके  मौजूद रहे वनमंत्री सहित कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त तमाम अधिकारी बाल-बाल बच गए। इस धमाके से अफरातफरी मच गई थी। वहीं, घटना में लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गए, जिसके बाद तुरंत उन्हें  अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लाइनमैन के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी चोटेंलग गईं।  


 रामपुर गार्डन के बिजली घर में वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार आधुनिक सुविधाओं से युक्त फाल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देख रहे थे। इस दौरान वनमंत्री के साथ कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरके शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे थे। ऐसे में लोकेटर मशीन में तकनीकी फाल्ट से तेज धमाका हो गया था।

इस घटना बिजली विभाग का लाइनमैन विजेंद्र वायर पकड़कर काम कर रहा  धमाके में गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि वन मंत्री के साथ आए प्रदीप भी चोटिल हो गए। धमाका होने से खलबली मच गई और गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को तत्काल रूप से अस्पताल ले जाया गया। इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, हादसे होने के बाद अधिकारी मशीन का डेमो देखे बिना वापस लौट गए।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK