कोरोना का पॉजिटिव इंपैक्ट, प्रदूषण हुआ कम, एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधरा

By  Arvind Kumar April 4th 2020 04:52 PM -- Updated: April 4th 2020 04:55 PM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनिया के तमाम देशों ने लॉक डाउन किया है। पंचकूला में भी लॉक डाउन के चलते एक सुखद अनुभव प्रदूषण कम होने को लेकर सामने आया है। पिछले 10 दिन में लॉक डाउन से एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हुआ है। पंचकूला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 21 मार्च को जहां 78 के करीब था वहीं अब यह घटकर 25-26 रह गया है। जिसे सर्वश्रेष्ठ स्तर पर माना जाता है।

लोग घरों से शिवालिक की वादियों और हिमाचल प्रदेश की वादियों को बिना प्रदूषण के साफ-साफ देख सकते हैं। साथ ही घग्गर नदी का जल भी अब प्रदूषण रहित, साफ व निर्मल होकर कल-कल ध्वनि के साथ बहता नजर आता है। लॉक डाउन के कारण पंचकूला सहित देश और दुनिया की हवा स्वच्छ हो गई है। वायु प्रदूषण कम होने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन की मात्रा भी 5 फ़ीसदी कम हो गई है।

Pollution level decreased in Panchkulaलॉक डाउन के दौरान प्रदूषण के कारक धूल कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में लगभग 40% गिरावट आई है। पर्यावरणविदों की माने तो फिलहाल हवा की क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ है।

---PTC NEWS---

Related Post