हरियाणा पुलिस की कमांडों विंग में 23 सब-इन्सपैक्टरों की होगी भर्ती

By  Arvind Kumar September 15th 2019 09:09 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस की कमांडों विंग में 23 सब-इन्सपैक्टर (पुरूष) के पद भरे जाएंगे। इन पदों हेतु एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाएंगे।

वहीं हरियाणा सरकार ने सहायक प्रबंधक (एमआईएस) के पारिश्रमिक को 22,050 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 36,050 रुपये प्रति माह करने का फैसला किया है। यह लाभ 1 अप्रैल, 2019 से स्कूल सूचना प्रबंधक (एसआईएम) के 1487 पदों को दिया जाएगा।

Abhimanyu हरियाणा सरकार ने सहायक प्रबंधक (एमआईएस) के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की है : अभिमन्यु

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसआईएम के पारिश्रमिक में 64 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है और इसमें 1000 रुपये का चिकित्सा भत्ता भी शामिल है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 12.20 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक चालान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े!, ट्रक मालिक का 6.53 लाख का चालान

---PTC NEWS---

Related Post