नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल

By  Arvind Kumar January 3rd 2021 10:16 AM

मंडी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा। जिससे आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के लिए समर्पित बिस्तरों, आक्सीजन सिलेंडरों, ड्रग्स किट आदि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर परिधि गृह मण्डी में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास, सजगता और संवेदनशीलता को बनाये रखना अनिवार्य है।

Pre fabricated Covid hospital नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से प्रभावी कदम उठाये गये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज न केवल मण्डी में बल्कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आई है।

Pre fabricated Covid hospital नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल

जय राम ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत की आगामी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। जिला में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर भविष्य में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ओ.पी.डी. आरंभ करके लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या

यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस

उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर परस्पर दूरी बनाए रखने, फेस मास्क का प्रयोग करने तथा विभिन्न समारोहों में 50 से अधिक संख्या में एकत्रित न होने आदि नियमों का गंभीरता से पालन करके कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग देने का आह्वान किया।

Pre fabricated Covid hospital नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में रिकवरी रेट 93.38 प्रतिशत है तथा कुल 521 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित रोगियों को अन्य बीमारियां होने की स्थिति में दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।

Related Post