BWF विश्‍व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने जीता स्‍वर्ण, लगातार मिल रहीं बधाईयां

By  Arvind Kumar August 26th 2019 09:58 AM

नई दिल्ली। बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर पी.वी.सिंधु को लगातार बधाईयां मिल रहीं हैं। प्रधानमन्‍त्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘आश्‍चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली पी.वी.सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैपिंयनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने के लिए उन्‍हें बधाई। जिस जुनून और समर्पण के साथ वह बैडमिंटन खेलती हैं वह प्रेरणादायक है। पी.वी.सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

गौरतलब है कि पी.वी. सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में सिंधु ने जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के साथ ही सिंधु वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

यह भी पढ़ें : राजनीति ही नहीं क्रिकेट से भी जेटली का गहरा नाता, सहवाग ने बताया कैसे

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post