अंबाला एयरबेस में राफेल विमान औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल

By  Arvind Kumar September 10th 2020 10:38 AM

अंबाला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांच राफ़ेल लड़ाकू विमानों को आज वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल किया। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम अंबाला एयरबेस में आयोजित किया गया है। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं। इसके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस दौरान सर्वधर्म यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के अनुसार पूजा हुई। इसके बाद एयर-शो का आयोजन हुआ।

Rafale induction ceremony  Indian Air Force Station Ambala

Rafale अपनी खास खूबियों और क्षमता के लिए जाना जाता हैं। इन 5 राफ़ेल लड़ाकू विमानों को 17वें स्क्वाड्रन गोल्डन ऐरो अंबाला में शामिल किया गया है। भारतीय वायुसेना को कुल 36 राफेल विमान मिलने हैं, जिनमें से ये पांच विमान वायुसेना में शामिल हुए हैं।

इससे पहले दिल्ली में फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राफेल विमानों के वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल होने के कार्यक्रम में फ्लोरेंस पार्ले मुख्य अतिथि रहीं।

---PTC NEWS---

Related Post