शिकायत के बाद पेट्रोल पंप पर छापेमारी, एक मशीन सील

By  Arvind Kumar September 13th 2020 03:44 PM

चरखी दादरी। (कृष्ण सिंह) सीएम फलाइंग व फूड सप्लाई विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के सरकारी अस्पताल के समीप एक पैट्रोल पंप पर छापेमारी की। छापेमारी में जांच के दौरान पेट्रोल पंप पर चल रही दो डीजल व दो पैट्रोल भरने की मशीनों के मीटरों की जांच की गई। वहीं पेट्रोल व डीजल की जांच भी की गई। चार में से एक पेट्रोल भरने की मशीन में अंतर मिलने पर जांच कर रही टीम ने मशीन को सील कर दिया और आगे की कारवाई शुरू कर दी।

फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर यक्ष ने बताया कि एक शिकायत मिली थी जिस आधार पर नापतोल आदि को लेकर जांच की गई है। उन्होंने बताया कि चार में से एक पेट्रोल भरने की नोजल में अंतर मिलने पर मशीन को सील कर दिया है।

Raid at petrol pump after complaint, one machine sealed

फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके बारे में कंपनी अधिकारियों को रिर्पोट भेज दी जाएगी। जिसके बाद कंपनी अधिकारी आकर जांच करेंगे। जांच के बाद जो सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 वहीं शिकायतकर्ता जितेन्द्र जटासरा ने कहा कि वे टीम द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंहरियाणा की सरकारी लैब्स में मुफ्त हो रहा डेंगू का परीक्षण, अब सरकार ने शुरू की ये पहल

---PTC NEWS---

Related Post