रेलवे ने 30 जून तक बुक सभी टिकट किए रद्द, टिकटों की राशि की रिफंड

By  Arvind Kumar May 14th 2020 01:29 PM

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द कर दिए हैं। इन टिकटों की राशि यात्रियों को रिफंड कर दी है। रेलवे ने साफ किया है कि इस दौरान सभी विशेष ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की ही तरह चलती रहेंगी। इन ट्रेनों के टिकट कैंसल नहीं किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे। लेकिन अब लॉकडाउन बढ़ने के आसार देखते हुए रेलवे ने 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द कर दिए हैं। देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था।

---PTC NEWS---

Related Post