राम रहीम को नहीं मिली जमानत, वकील ने वापस ली याचिका

By  Arvind Kumar May 1st 2019 11:36 AM -- Updated: May 1st 2019 11:38 AM

चंडीगढ़। साध्वियों से दुष्कर्म मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या में जेल में सजा काट रहे राम रहीम ने जमानत याचिका वापस ले ली। राम रहीम की अर्जी पर बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार और सीबीआई ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। सरकार और CBI ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि लॉ एंड आर्डर के हिसाब से यह ठीक नहीं होगा। इस पर जब कोर्ट ने याचिका डिसमिस करने की बात की तभी राम रहीम के वकील ने याचिका वापस ले ली।

High-court राम रहीम ने मुंहबोली बेटी की शादी में शरीक होने के लिए कोर्ट से जमानत मांगी थी

बेल की अर्जी में राम रहीम ने मुंहबोली बेटी की शादी का हवाला दिया था। अर्जी में कहा गया था कि उसकी मुंहबोली बेटी की शादी है, यह शादी सिरसा में होनी है। इसलिए उसे जेल से बाहर जाने की इजाजत दी जाए। लेकिन कोर्ट के रुख और सरकार के जवाब के बाद राम रहीम के वकील ने जमानत एप्लीकेशन वापस ले ली।

यह भी पढ़ेंरेप मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद की सजा

Related Post