सोनीपत के नाहरी गांव में रवि दहिया करा जोरदार स्वागत, जगह-जगह हुई फूलों की बारिश

By  Arvind Kumar August 19th 2021 10:26 AM

सोनीपत। (जयदीप राठी) ओलपिंक खेलों में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहलवान रवि दहिया उनके गांव नाहरी में जोरदार स्वागत हुआ। रवि के स्वागत में हरियाणवी नाच भी महिलाओं द्वारा किया गया। इस स्वागत पर रवि दहिया ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और ग्रामीणों ने जिस तरह का स्वागत किया है वह ग्रामीणों के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। हालांकि रवि दहिया ने कहा कि रजत पदक से वह खुश नहीं है लेकिन आने वाले ओलंपिक में वह अपने मेडल का रंग जरूर बदलेंगे। इसके लिए अब मेहनत दिन-रात करेंगे।

रवि के स्वागत में जहां मोटरसाइकिलों का काफिला साथ चलता रहा। वहीं गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला भी रवि दहिया के स्वागत में लगाया गया था। हरियाणवी कल्चर में महिलाएं फूलों की बारिश कर रहीं थी और ढोल नगाड़ों की आवाज के साथ ग्रामीण नाच रहे थे। इसी के साथ देशभक्ति के गीतों के लिए डीजे की व्यवस्था भी की गई थी।

यह भी पढ़ें- अयोग्य घोषित 11 दलबदलू पूर्व विधायक वर्षों से ले रहे पेंशन, RTI में खुलासा

यह भी पढ़ें- पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने के लिए पहुंची टीम

रवि दहिया के पिता राकेश ने कहा कि वह अपने बेटे के मेडल जीतने के बाद बहुत खुश हैं। हालांकि उसने जो मेहनत की थी वह गोल्ड लेकर आने की थी, लेकिन यह सिल्वर मेडल भी उनके लिए गोल्ड से कम नहीं है।

Related Post