शिमला के रिज मैदान और मॉल रोड पर बैठने पर पाबंदी, भीड़ बढ़ी तो नहीं मिलेगी एंट्री

By  Arvind Kumar July 18th 2021 10:29 AM

शिमला। कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर शिमला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी इसको लेकर लिए गए हैं। शिमला के रिज और मॉल रोड पर वरिष्ठ नागरिकों को छोड़ कर अब किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

यही नहीं इसके साथ अगर रिज और मॉल रोड क्षमता से ज्यादा लोगों या पर्यटकों की भीड़ बढ़ती है तो एंट्री पर पाबन्दी लगाई जा सकती है। शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला के व्यापारियों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला

व्यापारियों को उनके और स्टाफ के हर महीने कोविड के टेस्ट करवाने भी मेंडेटरी कर दिए हैं। साथ ही स्टाफ की वैक्सीनेशन भी करवाने के उपायुक्त ने निर्देश दिए। भीड़ को नियंत्रित करने और पर्यटकों को कोविड को जागरूक करने को लेकर भी रिज और मॉल रोड पर एक्सेस पॉइंट बनाकर पुलिस के जवान तैनात करने का भी उपायुक्त शिमला ने निर्णय लिया है।

Related Post