रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, महिला आईपीएल को भी एजीएम की बैठक में मंजूरी

By  Vinod Kumar October 18th 2022 05:23 PM -- Updated: October 18th 2022 05:25 PM

BCCI AGM MEETING: बीसीसीआई की 91वीं वार्षिक आम बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली को हटा दिया गया। गांगुली के स्थान पर रॉजर बिन्नी को नया अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही बीसीसीआई की एजीएम में कई बड़े निर्णय लिए गए।

बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी खुद मौजूद रहे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना तया था।

इस बैठक में पुरुष और महिला टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम और महिला आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। महिला आईपीएल को स्वीकृति देने के साथ एजीएम में जनरल बॉडी ने ऑडिट अकाउंट 2021- 2022 को मंजूरी दी है। इसके साथ 2022- 2023 के वार्षिक बजट को भी मंजूरी दी है। वरिष्ठ पुरुष टीम के लिए 2023 से 2027 तक और महिला टीम का 2022 से 2025 तक फ्यूचर टूर प्रोग्राम भी मंजूर कर लिया है।

महिला आईपीएल की बात करें तो इसमे पहले सीजन में पांच टीमें होगी और मार्च में मैन्स आईपीएल से पहले खेला जाएगा। महिला आईपीएल में 20 मैच होंगे। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो बार भिड़ेंगी और टॉप दो टीमें आपस में फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Related Post