रोहतक डेंटल कॉलेज को देशभर में मिला तीसरा रैंक, इस बार एक पायदान की लगाई छलांग

By  Arvind Kumar May 22nd 2019 02:26 PM

रोहतक। रोहतक डेंटल कॉलेज को देशभर में तीसरा रैंक मिला है। इस बार कॉलेज ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल कॉलेज की रैंकिंग चार थी। मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स ने यह सर्वे किया है। जिसमें टॉप-40 डेंटल कालेज में पीजीआईडीएस रोहतक तीसरे स्थान पर है।

pgi-rohtak रोहतक डेंटल कॉलेज को देशभर में मिला तीसरा रैंक, इस बार एक पायदान की लगाई छलांग

आपको बता दें कि सर्वे में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साईंस दिल्ली पहले स्थान पर और फैकल्टी ऑफ डेंटल, किंग जार्ज मैडीकल यूनिवर्सिटी लखनऊ दूसरे स्थान पर आई है। रोहतक डेंटल कॉलेज के तीसरे स्थान पर आने से संस्थान की पूरी फैकल्टी और स्टूडेंट्स बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें : गेहूं के अवशेष जलाने पड़ेंगे महंगे, प्रशासन वसूलेगा जुर्माना

Related Post