गुरुग्राम: 20* रुपए की पानी की बोलत के वसूले 167 रुपए, वापस लेने से भी किया इंकार

By  Arvind Kumar December 22nd 2019 03:40 PM -- Updated: December 22nd 2019 03:42 PM

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में 20* रुपए की पानी की एक बोलत की कीमत 167 रुपए है! ये हम नहीं बल्कि ये रेस्टोरेंट का बिल कह रहा है। दरअसल रेस्टोरेंट में त्रिनेश सिंह नाम का शख्स गया था और उसने पानी की बोलत खरीदी। लेकिन जब त्रिनेश ने बिल देखा तो उसके होश उड़ गए। 20 रुपए की पानी की बोलत के उससे 167 रुपए वसूले जा रहे थे। इस पर त्रिनेश ने पानी की बोतल लेने से इंकार कर दिया तो रेस्टोरेंट ने साफ-साफ कह दिया कि एक बार जो चीज दे दी उसे वापस नहीं लेते!

Rs 167 charged for 20 rupees water bottle in Gurugram's Restaurant गुरुग्राम: 20* रुपए की पानी की बोलत के वसूले 167 रुपए, वापस लेने से भी किया इंकार

ओवरचार्चिंग की इस घटना को लेकर त्रिनेश सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय और गुरुग्राम पुलिस को ट्वीट में टैग किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसका संज्ञान भी ले लिया गया है और त्रिनेश से उनका नंबर मांगा गया है। बहरहाल देखना होगा कि हरियाणा सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

Rs 167 charged for 20 rupees water bottle in Gurugram's Restaurant गुरुग्राम: 20* रुपए की पानी की बोलत के वसूले 167 रुपए, वापस लेने से भी किया इंकार

गौर हो कि इसी तरह का एक मामला चंडीगढ़ से भी सामने आया था। यहां के एक नामी होटल ने एक्टर राहुल बोस से 2 केले के लिए 442 रुपये वसूले थे। उन्होंने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

*नोट- पानी की एक लीटर की बोतल अमूमन 20 रुपए की आती है!

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला

---PTC NEWS---

Related Post