दिल्ली में कोविड जाँच को दोगुना कर 4000 से क़रीब 8000 प्रतिदिन किया गया

By  Arvind Kumar June 18th 2020 12:22 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली में कोविड की स्थिति से निपटने के लिए रविवार और सोमवार को आयोजित बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों का पालन करते हुए दिल्ली में कोविड जाँच को तुरंत दोगुना कर दिया गया है। 15 और 16 जून को कोविड जाँच के लिए कुल 16618 नमूने लिए गए। इससे पहले 14 जून तक प्रतिदिन 4000-4500 नमूने लिए जा रहे थे। अब तक 6510 जाँच रिपोर्ट आ चुकी हैं। बाकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएंगी।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के साथ ही दिल्ली के 242 कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले कुल 2,30,466 लोगों में से 1,77,692 का 15-16 जून के दौरान स्वास्थ्य सर्वे पूर्ण किया गया है। बचे हुए लोगों के स्वास्थ्य सर्वे का काम 20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

गृह मंत्री के निर्देश पर कोरोना जाँच के लिए टेस्टिंग लैब द्वारा ली जा रही दरों के लिए डॉ वी के पॉल के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिल गयी है और इसे आगे की आवश्यक कारवाई के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। समिति ने कोविड जाँच के लिए 2,400 रुपये की दर निर्धारित की है।

Sample testing doubled from about 4,000 to 8,000 daily in Delhi

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए निर्णय के तहत उठाए गए एक और कदम के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित नए प्रोटकाल के अनुसार 18 जून से कोविड जाँच नई रैपिड ऐंटिजेन प्रणाली से की जाएगी। इसका परिणाम तेजी से आएगा। इन जाँच किट की आपूर्ति दिल्ली को प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और राजधानी दिल्ली में इसके लिए नमूने एकत्र करने तथा उनकी जाँच के लिए 169 केन्द्र बनाये गये हैं।

---PTC NEWS---

Related Post