कोरोना वायरस: मास्क की शॉर्टेज और कालाबाजारी से ऐसे निपटेगा प्रशासन

By  Arvind Kumar March 18th 2020 01:56 PM -- Updated: March 18th 2020 01:58 PM

शिमला। मास्क की शॉर्टेज और कालाबाजारी से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाया है। प्रशासन ने कांडा जेल से प्रशिक्षित कैदियों से 5000 मास्क तैयार करवाए हैं और इन्हें डीसी ऑफिस में विशेष काउंटर लगाकर उचित मूल्य पर लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। किसी भी तरीके से जमाखोरी को रोकने के लिए प्रति व्यक्ति केवल 4 मास्क प्रदान किए जाएंगे। बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के मुताबिक इन मास्क को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और जिले के सभी आश्रमों में मुफ्त दिया जाएगा।

Shimla district administration took an unique initiative कोरोना वायरस: मास्क की शॉर्टेज और कालाबाजारी से ऐसे निपटेगा प्रशासन

वहीं प्रशासन ने सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए निरीक्षण भी किए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने दवाई की दुकानों का निरीक्षण कर सैनिटाइजर और मास्क को निर्धारित मूल्य पर ही बेचे जाने की हिदायत दी है और ऐसा ना करने पर कार्रवाई की बात की है।

यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते 31 मार्च तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

---PTC NEWS---

Related Post