वाराणसी की बेटी उड़ाएगी राफेल, गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में होंगी शामिल

By  Arvind Kumar September 24th 2020 01:22 PM

वाराणसी। वाराणसी की बेटी शिवांगी जल्द ही राफेल को उड़ाती नजर आएगी। शिवांगी का राफेल स्क्वाड्रन गोल्डन ऐरो के लिए विशेषज्ञ पायलट प्रशिक्षण में चयन किया गया है।

Shivangi Singh 1st woman fighter pilot to join Rafale squadron in Ambala

भारतीय वायु सेना में वर्ष 2017 में शामिल हुई शिवांगी सिंह मिग -21 बाइसन विमान उड़ा रही हैं। अब वह भारतीय वायु सेना की 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल होंगी और जल्द ही ताकतवर विमान राफेल को उड़ाती नजर आएंगी।

educare

यह भी पढ़ेंपंजाब में 15 अक्टूबर से शुरू होगा Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल

यह भी पढ़ेंशिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी

Shivangi Singh 1st woman fighter pilot to join Rafale squadron in Ambala

बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों का कहना है कि शिवांगी ने वायुसेना में फाइटर विमान उड़ाने का सपना पाला और लीक से हटकर इसके लिए जी-तोड़ मेहनत की।

Shivangi Singh 1st woman fighter pilot to join Rafale squadron in Ambala

बता दें कि हाल ही में फ्रांस से पांच राफेल विमान भारत पहुंचे हैं। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों की डील की है। इसमें से कुछ विमानों को केवल ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया है।

Related Post