कुल्लू-मनाली की वादियों में घूमने आए पर्यटकों पर मौसम और भी मेहरबान

By  Arvind Kumar June 12th 2019 04:41 PM

मनाली। (नितिन शर्मा) गर्मी से राहत पाने के लिए कुल्लू-मनाली की वादियों में घूमने पहुंचे पर्यटकों पर मौसम और भी मेहरबान हो गया है। रोहतांग समेत ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को भी ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू-मनाली के साथ लाहौल में बारिश होने से मौसम एकाएक कूल-कूल हो गया है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों को ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें : बिश्केक के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे पीएम मोदी

Rohtang 1 कुल्लू-मनाली की वादियों में घूमने आए पर्यटकों पर मौसम और भी मेहरबान

जानकारी के अनुसार मनाली-लेह मार्ग के बीच आने वाले रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटी में ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा आदि चोटियों में दो से तीन सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। कुल्लू व लाहौल में बारिश होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। कुल्लू जिला के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया है।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post