शिमला सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, IGMC सड़क पर भूस्खलन में 6 फंसे

By  Arvind Kumar March 14th 2020 09:38 AM -- Updated: March 14th 2020 09:42 AM

शिमला। शिमला सहित हिमाचल के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। शिमला के कुफ़री में बर्फ़बारी के बाद सड़कें बंद हो गईं। नारकंडा, खड़ापत्थर व चौपाल में भी बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद पड़ी है। जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रशासन अब बर्फ को हटाने में जुटा हुआ है। बारिश- बर्फबारी से तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक कम हो गया है। मार्च के महीने में बारिश-बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप जारी है।2015 के बाद प्रदेश में बारिश-बर्फबारी व शीतलहर ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। [caption id="attachment_395186" align="aligncenter" width="700"]Hindi News | Snowfall in Himachal | Rain in Himachal | हिमाचल में मौसम शिमला सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, IGMC सड़क पर भूस्खलन में 6 फंसे[/caption] उधर राजधानी में हो रही बारिश के चलते आईजीएमसी सड़क पर भूस्खलन हो गया। जिसके साथ एक पेड़ भी गिर गया। इसकी चपेट में एक ढारा आ गया। जिससे 6 लोग अंदर ही फंस गए। गनीमत ये रही कि किसी के ऊपर मलबा या पेड़ नहीं गिरा। सभी लोगों को पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। एसपी शिमला ओमपति जामवाल ने घटना की जानकारी दी और कहा कि हालात सामान्य हैं। यह भी पढ़ें: Yes बैंक में हिमाचल का 1919 करोड़ जमा, मिलेगा या नहीं इस पर सीएम ने सदन में जवाब दिया ---PTC News---

Related Post