हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर बदला रुख, बर्फबारी से तापमान में गिरावट

By  Arvind Kumar February 27th 2019 02:54 PM -- Updated: February 27th 2019 02:56 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से अपना रुख बदल दिया है। कुछ दिनों तक खिली धूप के बाद बुधवार से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

Weather कुछ दिनों तक खिली धूप के बाद बुधवार से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। शिमला, मनाली, सिरमौर और चम्बा जिला के कई ऊचाईं वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना मिली है।

Weather Haripurdhar शिमला, मनाली, सिरमौर और चम्बा जिला के कई ऊचाईं वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है

उधर मौसम विभाग का कहना है कि 2 से 3 मार्च तक प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि 26 फरवरी से 3 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है।

Weather Manali 3 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है

प्रदेश में बर्फबारी से किसान-बागवान और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सेब की फसल के लिए यह बर्फबारी अच्छी मानी जा रही है।

Weather Haripurdhar बर्फबारी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

मौसम में हुए इस परिवर्तन को देखने के बाद जिला प्रशासन ने शिमला के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है।

Related Post