नए साल में बर्फबारी, अगले तीन दिनों तक गिर सकती है बर्फ

By  Arvind Kumar January 1st 2020 04:00 PM

शिमला। (पराक्रम) हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में बादल छाने लगे हैं। अगले 2 से 4 जनवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक ऊपरी इलाकों में भारी बर्फ़बारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है।

Snowfall Prediction in Himachal नए साल में बर्फबारी, अगले तीन दिनों तक गिर सकती है बर्फ

मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊपरी जिलों में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। इसके बाद 6 व 7 जनवरी को एक ओर डब्लू डी आ रही है जिसका असर ओर भी ज़्यादा रहेगा। मौसम के ताज़ा बदलाव से पहले ही माइनस में चल रहे तापमानों में 4 से 5 डिग्री की कमी आएगी।

यह भी पढ़ें-50°C तापमान वाले सियाचिन में हिमाचल का जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

---PTC News----

Related Post