हरियाणा में भी कोरोना वायरस की दस्तक!

By  Arvind Kumar March 4th 2020 02:16 PM -- Updated: March 4th 2020 02:22 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मरीज की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हो गई। मरीज को सुबह 11:00 बजे फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में एडमिट कराया था। उसके बाद करीब 1:30 बजे मरीज की मौत हो गई। इसके पीछे कोरोना वायरस के होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि डॉक्टर का भी कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण भी मरीज में संदिग्ध थे।

Suspected patient of Corona virus died in Haryana हरियाणा में भी कोरोना वायरस की दस्तक!

मृतक की पहचान धीरेंद्र मिश्रा 44 वर्षीय के रूप में हुई है। धीरेंद्र एक्सपोर्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जिनको फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई। उसके बाद मरीज की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की मृत्यु स्वाइन फ्लू के चलते हुई है। लेकिन कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं। जिसे संदिग्ध ही कह सकते हैं। हमें कम समय मिला इसलिए हम पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन मरीज की मौत स्वाइन फ्लू के चलते हुई है।

यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस से हड़कंप, पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी जारी

---PTC NEWS----

Related Post