हिमाचल में 70 प्रतिशत पात्र आबादी को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

By  Arvind Kumar August 4th 2021 07:24 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल लक्षित आबादी में से 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कारण ही राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है।

उन्होंने कहा कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 13,10,577 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 52,01,052 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- सुखबीर सिंह बादल ने खोला घोषणाओं का पिटारा

यह भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल खट्टर को मिली धमकी

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 16,73,850 युवाओं को वेैक्सीन की पहली खुराक और 6547 को दूसरी खुराक, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 19,05,265 लोगों को पहली खुराक और 11,82,541 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता श्रेणी में 86,956 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 72263 लोगों को दूसरी खुराक जबकि अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 2,28,738 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 51,198 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक 04 अगस्त, 2021 तक लगाई जा चुकी है।

Eligible college students, staffers in Punjab to get 1st jab of COVID-19 vaccine in Julyउन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Related Post