रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर, उसकी पत्नी व सास की हत्या, 18 साल की बेटी को भी मारी गोली

By  Arvind Kumar August 28th 2021 01:02 PM
रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर, उसकी पत्नी व सास की हत्या, 18 साल की बेटी को भी मारी गोली

रोहतक। रोहतक के विजयनगर में प्रॉपर्टी डीलर बब्लू पहलवान, उसकी पत्नी बबली और सास की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी। पहलवान की 18 साल की बेटी को भी गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताईजा रही है जिसका पीजीआई में ईलाज चल रहा है। शुक्रवार को मृतक का बेटा जब घरपहुंचा तो मेन गेट बंद था। उसने घर की डोर बेल बजाई लेकिन फिर भी किसी नेदरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की छत से चढ़ कर घर के अंदर पहुंचा। घर के अंदर जाते ही उसे अपने मां-बाप की लाशें दिखाई दी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। यह भी पढ़ें- 25 साल तक नहीं मिला मृत्यु प्रमाण-पत्र, सीएम विंडो पर शिकायत की तो तुरंत हुआ एक्शन यह भी पढ़ें- हरियाणा में 80 फीसदी सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्र, खरीदने के लिए 7 सितंबर तक करें आवेदन हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसीपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्याएं किसने की और क्यों की। मृतक पहलवान सोनीपत जिले के गांव मदीना का रहने वाला था।

Related Post