सूरजकुंड मेले का शुभारंभ, सुरक्षा के कडे़ इंतजाम, लोगों की सुरक्षा करेगी ये खास मशीन

By  Arvind Kumar February 1st 2020 03:33 PM

फरीदाबाद। फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभारंभ कर दिया। मेले को लेकर हरियाणा पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा, राज्य के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

Tight security at Surajkund International Crafts Mela सूरजकुंड मेले का शुभारंभ, सुरक्षा के कडे़ इंतजाम, लोगों की सुरक्षा करेगी ये खास मशीन

गुप्तचर विभाग हरियाणा ने सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रिर्मोट ऑपरेटिड व्हिकल लॉन्च किया। इससे पुलिस 500 मीटर रेंज तक के विस्फोटक का पता लगाने में सक्षम होगी। 68 किलोग्राम की यह मशीन रिमोट से हैंडल की जाती है जो 20 किलोग्राम तक विस्फोटक सामग्री को उठाकर ले जा सकती है।

Tight security at Surajkund International Crafts Mela सूरजकुंड मेले का शुभारंभ, सुरक्षा के कडे़ इंतजाम, लोगों की सुरक्षा करेगी ये खास मशीन

विस्फोटक पदार्थ डिटेक्ट करने के बाद उसको उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर बम निरोधक दस्ता के द्वारा बम को डिस्पोज किया जा सकता है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीआईडी हरियाणा ने सूरजकुंड मेले में इस मशीन को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया शुभारंभ

---PTC NEWS---

Related Post