बारिश ने खोली प्रशासन के इंतजामों की पोल, स्विमिंग पूल बन गया शहर का मुख्य अंडरपास

By  Arvind Kumar May 31st 2020 02:23 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में देर रात हुई बरसात ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। सोनीपत में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। वहीं शहर का मुख्य अंडरपास शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल बन गया। यहां पर 12 फीट के करीब पानी भरा गया। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Underpass Turned in Swimming pool in Sonipat of Haryanaमुख्य अंडरपास के अलावा शहर के अन्य अंडरपास का भी यही हाल था। हालांकि प्रशासन ने दावा किया था कि अबकी बार वह बरसात से पहले इंतजाम कर लेंगे। लेकिन दावे हवा हवाई हो गए।

आने-जाने वाले लोगों ने बताया कि जितनी बार भी बारिश होती है यही हाल होता है। अधिकारी दावे तो करते हैं लेकिन काम नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बहरहाल अभी बारिश की शुरुआत नहीं हुई है और हालात बहुत ज्यादा खराब है। अब देखना यह होगा कि अधिकारियों की नींद कब तक टूटती है और कब तक अधिकारी कोई स्थाई समाधान निकालते हैं या फिर हर बार की तरह आम आदमी इसी तरह परेशान रहेगा।

---PTC News---

Related Post