Budget 2019 : रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ेगी, देश में जल मार्ग शुरू करने की योजना

By  Arvind Kumar July 5th 2019 12:00 PM -- Updated: July 5th 2019 01:24 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे को 2018 और 2030 के बीच 50 लाख करोड़ के निवेश की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल का उपयोग तेजी से विकास और यात्री माल सेवाओं के वितरण को दिलाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रेलवे में निजी भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

budget 3 Budget 2019 : रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ेगी, देश में जल मार्ग शुरू करने की योजना

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। देश के अंदर जल मार्ग के साथ ही वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने का है, साथ ही हम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मानहानि के केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, बोले- जारी रहेगी लड़ाई

Related Post