कोरोना से निपटने के लिए भारत ने कसी कमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया ये कदम

By  Arvind Kumar March 7th 2020 10:29 AM -- Updated: March 7th 2020 10:30 AM

चंडीगढ़। कोरोना वायरस अब दुनियाभर में अपने पांव पसार चुका है। भारत में अभी तक इसके 31 मामले सामने आ चुके हैं! वहीं सैकड़ों लोगों के टेस्ट लिए गए हैं, जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है और इस वायरस से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किए जा रहे बचावात्मक उपायों बारे देशभर के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की।

Union Health Ministry took steps to deal with Coronavirus कोरोना से निपटने के लिए भारत ने कसी कमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया ये कदम

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए कारगर उपाय करने के साथ-साथ इसके बारे में जागरूकता उत्पन्न करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का उचित संचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने विभिन्न देशों से भारत में आने वाले पर्यटकों एवं लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों बारे जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि डॉक्टरों को इस वायरस से पीड़ित लोगों के उपचार बारे प्रशिक्षित किया जाए, अस्पतालों में अलग प्रयोगशालाएं तैयार रखी जाएं और ऐसे रोगियों के लिए अतिरिक्त वार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Union Health Ministry took steps to deal with Coronavirus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस वायरस से बचाव के लिए केरल के अधिकारियों द्वारा की जा रही कारगर कार्रवाई की सराहना की तथा देशभर में इस कार्य से जुड़े अधिकारियों को इन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुसरण करने का आग्रह किया।

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि पेटीएम के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के अलावा हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के मामले की कोई रिपोर्ट नहीं है। यह कर्मचारी दिल्ली का रहने वाला है लेकिन गुरुग्राम में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस मामले के मद्देनजर पेटीएम ने सरकार के आदेशों पर एक सप्ताह के लिए अपना कार्यालय बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में हमारी टीमें कारगर कार्रवाई कर रही हैं और हमारे द्वारा भेजे गए 31 नमूनों में से 29 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है, जबकि दो मामलों में रिपोर्ट आनी बाकी है।

Union Health Ministry took steps to deal with Coronavirus कोरोना से निपटने के लिए भारत ने कसी कमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया ये कदम

उधर मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अंडों, मुर्गों, मांस और मछली के उपभोग द्वारा पशुओं से मानव और मानव से पशुओं में कोरोनावायरस के संक्रमण का भय निराधार है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चलने वाली अफवाह को नकारते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मांसाहार भोजन करने में कोई जोखिम नहीं है।

यह भी पढ़ें: ये सेल्फी है कुछ खास, पीएम मोदी ने खुद की शेयर

 ---PTC NEWS---

Related Post