पीएम मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान से फोन पर की बात

By  Arvind Kumar August 20th 2019 10:01 AM

नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से उपजी स्थिति सहित कई अन्य मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब आधे घंटे तक फोन पर बातचीत की। जानकारी के मुताबिक इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि कुछ क्षेत्रीय नेता भारत के खिलाफ अति उग्र बयान दे रहे हैं और ये क्षेत्रीय शांति के लिए ठीक नहीं है।

पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बात की। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान को कश्मीर में तनाव घटाने पर बल देने का सुझाव दिया।

Trump 1 पीएम मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान से फोन पर की बात

बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप और इमरान खान ने दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने और व्यापार सहित कई मुद्दों पर मजबूती से आगे बढ़ने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ेंराजनाथ सिंह बोले- अब PoK पर होगी बातचीत, पाकिस्तान ने दिया ये जवाब

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post