विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, निजी और परिवार की संपत्ति ना हो कुर्क

By  Arvind Kumar July 28th 2019 10:32 AM

नई दिल्ली। बैंकों से कथित तौर पर 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे कारोबारी विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका के जरिए माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उनकी निजी और पारिवारिक संपत्ति को कुर्क न किया जाए। याचिका में उन्होंने कहा कि सिर्फ किंगफिशर कंपनी से संबंधित संपत्ति ही कुर्क की जाए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 29 जुलाई को करेगा।

Supreme Court 1 विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, निजी और परिवार की संपत्ति ना हो कुर्क

आपको बता दें कि इस साल पांच जनवरी को, विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से ही उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्रवाई चल रही है। वहीं भारत सरकार फरार चल रहे विजय माल्या को देश वापस लाने का भी प्रयास कर रही है। ब्रिटेन में माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ेंकश्मीर के लिए क्या है सरकार का प्लान ? डोभाल के लौटते ही भेजे 10 हजार जवान

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post