जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच DDC चुनाव के लिए वोटिंग जारी

By  Arvind Kumar November 28th 2020 01:21 PM -- Updated: November 28th 2020 01:23 PM

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में ज़िला विकास परिषद चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दोपहर तक 30 फीसदी के करीब मतदान हो चुका है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Voting in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच DDC चुनाव के लिए वोटिंग जारी

फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। अभी तक किसी भी हिंसक घटना की खबर नहीं है। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने खोले रोजगार के द्वार, इतने पदों पर हो रही भर्ती

यह भी पढ़ें- पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान

Voting in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच DDC चुनाव के लिए वोटिंग जारी

इन चुनावों में कुल 1 हजार 427 उम्मीदवार मैदान में हैं और 7 लाख वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोटिंग के लिए 2 हजार 146 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं

Voting in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच DDC चुनाव के लिए वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने बताया कि DDC का चुनाव 8 चरण में होगा और इसका पहला चरण 28 नवंबर को है। ये चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव के सारे इंतज़ाम किए जा चुके हैं, सभी दूरदराज के इलाकों में चुनाव पहले और दूसरे चरण में होगा।

बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों का पालन करें। लोगों से मास्क पहनकर वोट डालने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की अपील की गई है।

Related Post