कल हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान, पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

By  Vinod Kumar June 18th 2022 02:59 PM

सिरसा/सुरेन सावंत: हरियाणा में कल निकाय चुनाव के मतदान होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कस ली है। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में लिए पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। मतदान को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिला पुलिस के करीब 1300 जवान व अधिकारी निकाय चुनाव में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। रानियां डबवाली व ऐलनाबाद के कुल 53 वार्डों में 99 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 बूथ सवेंदनशील व 8 बूथ अति-सवेंदनशील हैं, जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

एसपी सिरसा ने कहा कि तीनों जगह पर होने वाले निकाय चुनावों को लेकर जिला के अंदर तथा साथ लगते राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाओं पर कुल 37 नाके स्थापित किए गए हैं। नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों व व्यक्तियों को गहनता से चेकिंग हो रही रहै। मतदान के चलते कुल 28 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जो चुनाव के दौरान लगातार संबधित क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेंगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा जिला के सभी डीएसपी, सीआईए तथा नारकोटिक्स सेल की टीमें भी लगातार पेट्रोलिंग पर रहेंगी। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर निकाय चुनाव को लेकर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें।

Related Post