हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान नहीं होगी गेहूं की खरीद

By  Arvind Kumar May 3rd 2021 10:10 AM -- Updated: May 3rd 2021 10:15 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए राज्य में 9 मई, 2021 तक लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर सभी मंडियों में गेंहू की खरीद का काम रोकने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी मंडियों में गेंहू की खरीद का काम नहीं किया जायेगा और न ही कोई गेट पास जारी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट

उन्होंने कहा कि सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि वे इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें और बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में 2 मई, 2021 तक कुल 83.53 लाख टन गेहूं की आवक हुई है और अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 8639 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 499377 किसानों के 915049 जे फॉर्म बनाए जा चुके हैं और 2 मई, 2021 तक लगभग 9270 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों के खातों में की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधितों को हिदायतें दी गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

Related Post