महिला ने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई, पुलिस ने रात में बुजुर्ग के लिए पहुंचाई दवाई

By  Arvind Kumar April 23rd 2020 10:18 AM

पंचकूला। पंचकूला पुलिस एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने तो दूसरी ओर लोगों की भूख को मिटाने का लगातार प्रयास कर रही है। पंचकूला पुलिस जहां एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए राज्यों की सीमाओं और सड़कों पर तैनात है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को हर संभव मदद भी पहुंचा रही है। एक तरफ जहां पुलिस लोगों को घरों से निकलने से रोक रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को खाना, दूध और दवा भी उपलब्ध करा रही ह । इसके अलावा झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

सेवा सुरक्षा सहयोग.. हरियाणा पुलिस की इस टैगलाइन के हर शब्द का मतलब लॉकडाउन के दौरान लोगों को समझ में आ रहा है। पुलिस लोगों की हर तरीके से मदद कर रही है तथा प्रत्येक प्रबंधक थाना द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों को खाना, दवा व जरूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही वाक्या जिला में देखने को मिला जहां पर रात के समय हृदय रोग से पीड़ित एक बुजुर्ग की दवाई खत्म हो गई तथा उस समय कोई दवाई की दुकान भी खुली नहीं थी।

Woman requested help police brought medicines for the elderly at night महिला ने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई, पुलिस ने रात में बुजुर्ग के लिए पहुंचाई दवाई

सैक्टर 17 पंचकूला निवासी एक महिला ने पंचकूला पुलिस को ट्वीट किया था कि उसके दादा दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उनका इलाज चल रहा है और उनकी दवाई खत्म हो गई है। यह सूचना जब पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरन्त इस समस्या का समाधान करने बारे कहा। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सैक्टर-14 पंचकूला ने कुछ ही समय पश्चात दवाई का प्रबन्ध कर सैक्टर 17 में उस बुजुर्ग तक दवाई पहुंचाई। प्रबंधक थाना सैक्टर 14 के इस कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा भी सराहना की गई। जिला पुलिस द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बुजुर्ग को दवाई पहुंचाकर मानवता और सेवा की नई मिसाल पेश की गई।

---PTC NEWS---

Related Post