कोविड केयर सेंटरों में Corona Positive मरीजों को करवाया जा रहा योग

By  Arvind Kumar August 16th 2020 12:03 PM -- Updated: August 16th 2020 12:05 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में कोरोना मरीजों के सेहत में सुधार के लिए अंबाला का स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मानसिक और शारीरिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रहा है। अब अंबाला के कोविड केयर सेंटरों में कोरोना पॉजिटिव लोगों को हर रोज योग करवाया जा रहा है।

साथ ही मरीज खुद को फिट रख सके और देश दुनिया की जानकारी भी ले सके, इसके लिए कोविड सेंटरों में मरीजों के खेल कूद और एलईडी का भी इंतजाम किया गया है।

जानकारी देते हुए अंबाला के सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि कोविड सेंटरों में बैडमिंटन, कैरम बोर्ड जैसे खेल की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं कोविड केयर सेंटर में दिन रात मरीजों की दखभाल करने वाले डॉक्टरों ने भी बताया कि कोरोना की चपेट में आये लोगों को अंदरूनी तौर पर मजबूत करने के लिए ये सभी कदम उठाये जा रहे हैं।

वहीँ कोविड मरीजों को योग करवा रहे योगा ट्रेनरों का भी यही कहना है कि योग की अलग अलग क्रियाओं को करने से कोरोना के मरीजों को बिमारी को मात देने में मदद मिलेगी और इन लोगों को दिमागी आराम दिलवाने के लिए और इनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न योग क्रियाएं करवाई जा रही हैं।

---PTC NEWS---

Related Post