युवराज सिंह ने इस बात के लिए मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात

By  Arvind Kumar June 7th 2020 10:30 AM

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ इस्तेमाल किए जातिसूचक शब्द पर माफी मांग ली है। इसे लेकर पिछले दिनों युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद बात को बढ़ता देख युवराज सिंह ने इससे आहत हुए लोगों से माफी मांग ली।

 युवराज सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता। मैंने लोगों की भलाई के लिए जिंदगी जी है और आगे भी ऐसे ही जीना चाहता हूं। मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं।

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। हालांकि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे इसका खेद है।’

बता दें कि युवराज सिंह ने करीब तीन सप्ताह पूर्व इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस लाइव में यजुवेंद्र चहल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे वीडियो पर चर्चा हो रही थी। इस मामले के करीब 15 दिन के बाद ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड होने लगा था।

---PTC NEWS---

Related Post